👻 डायन से बचने के उपाय
डायन की पहचान क्या है…?
डायन से छुटकारा कैसे पाएं…?
―
प्राय: सभी गांव में अभिचार कर्म करने वाली चार या पांच औरतें हैं जो अपनी ईर्ष्या के वश में आकर दूसरों के ऊपर षट्कर्म करती हैं, ये डायन कहलाती हैं, इनके ईष्ट “दरहा भूत” या शक्तिशाली भूत होते हैं, ये हमेशा दूसरों को अपनी तंत्र क्रिया द्वारा दुःख ही देती है, इनके कर्म को गांव में प्रत्यक्ष रूप में कोई नहीं जानता। इनके कर्म का कोई सबूत नहीं होता, न ही इनके पूजा पाठ का कोई सबूत मिलता है। इनका तंत्र अत्यंत शक्तिशाली होता है, इनके परिवार वाले भी इनकी क्रियाओं को नहीं जानते, जैसे-जैसे ये बूढ़ी होती जाती हैं इनकी शक्ति बढ़ती जाती है। इनका मंत्र सिर्फ दो तीन शब्दों का होता है, जिस परिवार को अत्यअधिक दुःख देना हो उनके यहां अपने माहवारी कपड़े से जुक्ति बनाकर मंत्र शक्ति से उनके घर के दरवाजे में गाड़ देती है जिससे वहां किसी भी देवी देवता का प्रवेश निषेध हो जाता है और उनके द्वारा लगाया गया भूत लंबे समय तक दुःख देता रहता है।
―
इनकी साधना बड़ी ही गोपनीय तरीके से होती है, ये दीपावली के दिन अपने गांव को मंत्र से बांध कर शमशान में 8-10 के ग्रूप में एकत्र होकर अपने गुरु डायन के समक्ष नग्न होकर कमर में झाड़ू लपेटकर, अपने मल-मूत्र से जमीन को लीपकर, गोल घेरे बनाकर रातभर नाचती है और अपनी शक्ति बढ़ाती है।
―
पहली बार ये अनजाने में या जानबूझकर इस विद्या को सीखती है, तब इनके गुरु मंत्र सिखाने के बाद सिद्धी के लिए बलि मांगती है वो भी इनके पति या प्रिय पुत्र की बलि, इंकार करने पर ये पागल हो जाती है और हां कहने पर बलि के लिए नियुक्त व्यक्ति अपने आप मर जाता है और गांव में या परिवार में किसी को कुछ पता भी नही चलता। इनकी सिद्धी होने के बाद ये पेड़ पौधों, पालतू जानवर, पक्षी आदि पर प्रयोग करना प्रारंभ कर देती हैं और बाद में मनुष्यों पर प्रयोग करती हैं।
―
बहुत सी डायन इस विद्या को सीखना नहीं चाहती है क्योंकि इनका भविष्य अत्यंत दुःखदाई कष्टप्रद होता है, ये बात गांव के सभी लोग जानते हैं किंतु जो सीनियर या बुजुर्ग डायन होती हैं उन्हें अपनी चेली बनाना अति आवश्यक होता है, स्वयं की मृत्यु से पहले चार या पांच चेलियां बनाना उनकी मजबूरी होती होती है, नहीं तो उनके ईष्ट भूत स्वयं उनको बहुत तंग करते हैं इसलिए वो ऐसे स्त्री को चुनती है जिनके अंदर ईर्ष्या की भावना बहुत ज्यादा हो या अपने ही परिवार के किसी सदस्य को चुनती है उन्हें अपने वश में करके अपने साथ घुमाती-फिराती है और चार-पांच मंत्र सिखा देती है इस तरह से चेली बनाने की प्रक्रिया शुरू हो जाती है। इसके अलावा वो कम उम्र की अपने ही परिवार की एक या दो लड़की के ऊपर शक्तिपात कर देती है ताकि उस लड़की का जितने साल बाद भी विवाह हो, उसके बाद लड़की के उपर अपने आप की डायन के गुन (विद्या) जागृत होने लगते हैं सपने में मंत्र और विधि मिलने लगती है इस तरह से डायन बनने की प्रक्रिया होती है।
―
डायन लोगों के गुन को परमानेंट नष्ट नहीं किया जा सकता है इनसे हर व्यक्ति डरता है और इनसे नफरत करता है, इनकी मौत अत्यधिक दर्दनाक और कष्टदायी होती है, इनकी आयु अत्यधिक लंबी होती है, इसके अलावा ये दूसरों की उम्र चुराकर बहुत लंबी उम्र तक जीती है जैसे-जैसे ये बूढ़ी होती है वैसे-वैसे इनकी शक्ति बढ़ती जाती है। इस तरह के कार्य करने वा मर्द को डईया कहा जाता है किंतु डायन की संख्या डइया से तीगुना तक होती है, और डायन अत्यधिक चालाक और शातिर होती है।
―
एक वरिष्ठ डायन के ऊपर मारण क्रिया करना बहुत ही कठिन है कोई उच्च कोटि का अघोरी ही कर सकता है क्योंकि इनका ईष्ट-भूत चौबीस घंटे इनकी सुरक्षा करता है और इनका पिण्ड चौबीस घंटे बंधा रहता है, उस पर भी ये हर पल सतर्क रहते है, इसके अलावा इनके परिवार के किसी सदस्य पर भी कोई तांत्रिक क्रिया या मारण क्रिया नहीं कर सकता, चाहे कहीं भी रहें, क्योंकि इनका पिण्ड भी हमेशा बंधा रहता है, इनके हर पल की खबर डायन को ईष्ट-भूत देता रहता है, वह एक कर्ण पिशाचिनी की तरह कार्य करता है, इसी कारण डायन के परिवार वाले बेफिक्र और खुशी-खुशी रहते हैं, उनकी खेती-बाड़ी और गाय-बैल सभी पूरी तरह सुरक्षित रहते हैं, एक डायन दूसरी डायन के परिवार वालों को भी दुःख नहीं पहुंचा सकती और किसी साधारण परिवार के ऊपर की गई तांत्रिक-क्रिया को बिल्कुल ठीक नहीं कर सकती, ये सिर्फ दुःख देने का काम कर सकती है, ठीक करने का काम नहीं कर सकती, किंतु हां स्वयं के द्वारा की गई तांत्रिक-क्रिया को स्वयं अपनी इच्छा से जब चाहे तब ठीक कर सकती है, किंतु ऐसा वो जब तक स्वयं पर बहुत ज्यादा दबाव न पड़े तब तक बिल्कुल भी नहीं करती। ये उन्हीं परिवार वालों को दुःख देती है जो धार्मिक,आध्यात्मिक और सीधे-साधे हो, उन परिवार वालों से डरती है जो क्रिमनल प्रवृत्ति के हो। एक डायन के पास परिवार को बर्बाद करने के लिए हजारों तरीके होते हैं।
―
एक डायन के तांत्रिक-क्रिया का आजीवन कोई सबूत नहीं मिलता, ना ही प्रत्यक्ष कोई प्रमाण मिलता है, यदि कोई किसी को डायरेक्ट डायन कह दे तो वो बिना गवाह के भी कानून का सहारा ले सकती है और कहने वाले के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही हो जाती है, गांव के लोग चाहकर भी इनका कुछ नहीं बिगाड़ सकते, हां निरंतर किसी न किसी से चुपके-चुपके इन पर मारण क्रिया करवाते रहते हैं, इसी उम्मीद से कि शायद किसी का कोई असर हो जाए, कभी-कभी तो किसी-किसी का किस्मत भूले-भटके साथ दे भी देता है और डायन की मृत्यू हो जाती है।
―
साधारणतया हम लोग सोचते हैं कि डायन एक अत्यंत खतरनाक, काली और कुरूप दिखने वाली बुढ़िया होगी, जैसा कि टी.वी. सीरियल में हम देखते हैं, जबकि हकीकत में ऐसा कुछ नही है। डायन तो अत्यंत सुन्दर, खुबसूरत, गोरी, काली, 18-20 साल की या 50-100 साल की भी हो सकती है, बी.ए. या एम.ए. पढ़ी लिखी या अनपढ़ भी हो सकती है, नौकरी पेशा वाली या गृहणी भी सकती है, किसी की बहन, माँ, भाभी या पत्नी कोई भी हो सकती है, इनकी कोई विशेष पहचान नहीं होती, आज जो साधारण स्त्री है एक साल बाद डायन बन जाए और किसी को पता भी न चले ऐसा भी होता है।
―
डायन के पास मूठ मारण, भूत लगाने की विधी और सबसे खतरनाक विद्या “बान मारण” होती है। बाण 32 प्रकार के होते हैं जैसे– चाऊर बाण, सुई बान, लोहा बाण सरसों बाण इत्यादि। सभी बाण एक से बढ़कर एक और खतरनाक होते हैं। किसी बाण से एक पल में लकवा मार जाता है, किसी बाण से एक पल में फड़फड़ाकर वहीं पर मृत्यु हो जाती है जिसे डॉक्टर लोग हार्ट अटैक से मौत बता देते हैं।
―
जी हां, इसीलिए डायन से उलझने से हर कोई डरता है, डायन लोग कुछ भी करने में सक्षम होती हैं, जब मन किया कुत्ता या बिल्ली बनकर दूसरों के यहां सेंध मारने जाती हैं, या भूत को सांप बनाकर जिसे चाहे उसे कटवा देती हैं और उनकी मृत्यू होना निश्चत है। बड़े से बड़े पेड़ को सूखा देना बाद में फिर से हर-भरा करना सामान्यतः इनका शक्ति परीक्षण होता है। विवाह के दौरान दूल्हा दूल्हन पर विशेष तौर पर भूत लगाया जाता है और पहले बच्चे के जन्म पर भी भूत लगाया जाता है, कई बच्चों को बचपन में ही भूत लगाया जाता है जिसका लक्षण जवान होने पर पढ़ ना पाना, बार-बार बिमार पड़ना, नौकरी न लगना, शादी न हो पाना या पागल हो जाना आदि के रूप में दिखाई देता है। कई बार कोई डायन दूसरी डायन के नाम से भूत लगा देती हैं ताकि स्वयं पकड़ में नहीं आती और दूसरी डायन व्यर्थ में बदनाम होती है। इस तरह ये डायन हजारों प्रकार से दुःख देने में समर्थ होती हैं जिसे पूरी तरह से यहां पर व्याख्या कर पाना संभव नहीं है। मेरी तरफ से संक्षेप में ये सामान्य जानकारी है। आप डायन से बचने हेतु अवश्य ही डायन सुरक्षा ताबीज़ धारण करें। डायन सुरक्षा ताबीज़ का निर्माण गोपनीय विधि-विधान से किया जाता है जिसमे कई प्रकार के शक्तिशाली मंत्रों का इस्तेमाल होता है क्योंकि साधारण प्रयोग डायन की शक्ति के आगे चल नहीं सकते इसलिए इस ताबीज़ को अघोरी विद्या से तैयार करके दिया जाता है।
―
डायन से बचने के लिए यह ताबीज़ बनाने की विधि मैंने अपने गुरुजी से सीखी थी जो एक पहुंचे हुए अघोरी थे। मैंने यह डायन सुरक्षा ताबीज़ असंख्य लोगों को धारण करवाया है जो जिनका कोई भी डायन कोई भी ऊपरी बाधा आज तक बाल भी बंका नहीं कर पाई।
–
इस ताबीज़ का शुल्क बहुत कम रखा गया है। ऐसा इसलिए ताकि आपको जीवन में अन्य लोगों की सहायता करने का लाभ प्राप्त हो। मैं अगर यही ताबीज़ नौ हजार रुपये में दूं तो बहुत कम लोग इसे प्राप्त कर सकेंगे जिससे हमारे समाज में सामाजिक कल्याण कम तौर घटित होगा और यही ताबीज़ मैं कम मूल्य में देता हूं तो ज्यादा लोग इस ताबीज़ को प्राप्त कर सकेंगे जिससे ज्यादा लोगों की समस्याओं का समाधान हो पायेगा। यह ताबीज़ इंडिया में कहीं पर भी आपके एड्रेस पर भेजने का खर्च और इस ताबीज़ को सिद्ध करने का खर्च इत्यादि सब खर्च जोड़कर आपको मात्र ₹2250/- रुपये में उपलब्ध करवाने का मेरा प्रयास है। यह पेमेंट भी आप चाहें तो एक बार में पहले पूरा करें या आप चाहें तो किस्तों में भी कर सकते हैं। अपना ऑर्डर बुक करवाने के लिए शुरुआत में कम से कम इस पूरे अमाउंट का चौथा हिसा पहले जमा करवाकर आपका ताबीज़ घर बैठे आप प्राप्त कर सकते हैं और बाकी पेमेंट आप ताबीज़ मिल जाने के बाद लगभग एक हफ्ते के बाद भी कर सकते हैं। यानी आपको ताबीज़ सिर्फ ₹600/- रुपये पहले जमा करवाने पर भेज दिया जाता है और बाकी का पेमेंट आपको ताबीज़ वक़्त भी नहीं देना पड़ता। आपको ताबीज़ मिलते वक़्त बिना कुछ पेमेंट किये ही डायरेक्ट ताबीज़ मिल जाता है और ताबीज़ आपके हाथ में आ जाने के बाद लगभग एक हफ्ते के बाद बाकी पेमेंट मेरे बैंक एकाउंट में ही जमा करवा सकते है। यह सुविधा इसलिए बनाई है क्योंकि मैं कैश-ऑन-डिलेवरी के द्वारा कभी कोई सामान नहीं भेजता। इस सुविधा से आपका सामान प्रीपेड ऑर्डर में ही बुक हो जाता है तो कैश-ऑन-डिलेवरी की जरूरत ही नहीं पड़ती क्योंकि कैश-ऑन-डिलेवरी का बेकार सिस्टम मुझे पसंद नहीं है और मैं वही काम करता हूं जो मुझे पसंद होता है। अब ऐसे में कई कैश-ऑन-डिलेवरी दीवाने पुअर सोच वाले लोग नाराज़ हो जाएंगे लेकिन इससे कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि मेरे पास जरूरत के हिसाब से काफी प्रीपेड ऑर्डर बुक हो जाते हैं। अब आप निश्चिन्त होकर अपना प्रीपेड ऑर्डर बुक करवाएं। घर बैठे ताबीज़ प्राप्त करने के लिए अपना पूरा नाम और पिन कोड नंबर सहित पूरा एड्रेस मेरे व्हाट्सएप्प नंबर 9269977699 पर किसी भी समय आप मैसेज कर सकते हैं या इसी नंबर पर सुबह 9 बजे से रात 9 बजे के बीच कभी भी डायरेक्ट कॉल भी कर सकते हैं।
―
भूत-प्रेत होने के लक्षण ↴
―
↠ घर में वस्तुओं का गायब होना और पुनः मिलना।
↠ घर में अपरिचित वस्तुओं का मिलना।
↠ घर के चारों ओर अजीब तरह के चिन्ह उभरना, जैसे दीवार पर खरोंच के निशान, अलमारियों अथवा दीवारों पर भयानक चेहरे के निशान इत्यादि।
↠ बिना किसी कारण के विचित्र ध्वनि सुनाई देना अथवा द्वार के खुलने बंद होने की, पीटने की, हंसने की, चलने, बोलने इत्यादि की आवाज सुनार्इ देना।
↠ तापमान में अनायास ही परिवर्त्तन हो जाना जैसे 70 प्रतिशत बार तापमान उष्ण तथा 30 प्रतिशत बार ठंडा हो जाना।
↠ बिना किसी कारण के बत्तियों अथवा विद्युत उपकरण का बार-बार जलना-बंद होना अथवा काम न करना।
↠ भ्रमणध्वनि (मोबाइल) का काम न करना।
↠ सात्त्विक पौधों जैसे तुलसी का मुरझा जाना।
↠ कुत्ते अथवा बिल्ली का रोना अथवा अकारण भौंकना।
↠ अकारण पालतू जानवर जैसे बिल्ली इत्यादि का मर जाना।
↠ असामान्य घटनाएं उदाहरणार्थ कीड़े मकोडों जैसे खटमल, लाल चीटीयां, तिलचट्टे अथवा चूहों का अनायास आक्रमण।
↠ अचानक ही अस्पष्ट कारण के धार्मिक चिह्नों जैसे क्रॉस अथवा ॐ का घर में उभरना।
↠ घर में अकारण अशांति तथा शत्रुता उत्पन्न होना।
↠ घर में अकारण पुनः पुनः रोग अथवा अन्य समस्याएं जैसे आर्थिक समस्या होना इत्यादि।
↠ अकारण घर में लगातार मृत्यु होना।
↠ किसी की उपस्थिति अनुभव हाेना।
↠ कपडों, वस्तुओं अथवा फर्श पर अकारणरक्त के धब्बे दिखना।
↠ कोर्इ निगरानी कर रहा है, ऐसा अनुभव होना।
↠ वास्तव में अनिष्ट शक्ति दिखना।
―
जी हां, डायन सुरक्षा ताबीज़ जिसे Hanuman Suraksha Kavach भी कहा जाता है। इस ताबीज़ को घर बैठे प्राप्त करने के लिए अभी ऑर्डर बुक करवाएं। कॉल या व्हाट्सएप्प करें।
📲 9269977699 【पंडित जी】
―
अपना ऑर्डर बुक करवाने के लिए यहां नीचे बताये हुए एड्रेस फॉर्म के उदाहरण के अनुसार अपना पूरा एड्रेस 9269977699 पर व्हाट्सएप्प पर भेजें।
―
Send delivery address ↴
―
Pin Code…✍…
Mobile No…✍…
Full Name…✍…
(Father Name…✍…)
(Husband Name…✍…)
Flat…✍…
House No…✍…
Floor…✍…
Building…✍…
Colony…✍…
Street…✍…
Locality…✍…
Landmark…✍…
Town…✍…
Village…✍…
District…✍…
City…✍…
State…✍…
―
एड्रेस सिर्फ इंग्लिश में लिखकर भेजें।
―
☰☰☰☰☰☰☰☰☰☰☰☰☰☰☰☰☰☰
―
Tags: डायन से बचने के उपाय, डायन को कैसे पहचाने, डायन से, छुटकारा कैसे पाएं, डायन किसे कहते हैं, डायन को भगाने का उपाय, डायन का मंदिर, डायन विद्या, जादू टोना का पता कैसे लगाएं, जादू टोना का पता लगाना, भूत भगाने का हनुमान मंत्र, भूत भगाने का काली मंत्र, काल भैरव भूत भगाने का मंत्र, भूत-प्रेत भगाने का ताबीज, भूत-प्रेत बांधने का शाबर मंत्र, भूत-प्रेत भगाने का ताबीज, गायत्री मंत्र भूत भगाने का, हनुमान चालीसा भूत भगाने वाला, भूत भगाने का महाकाली मंत्र, काल भैरव भूत भगाने का मंत्र, भूत भगाने का उपाय, भूत प्रेत भगाने की जड़ी बूटी, भूत प्रेत भगाने का हनुमान मंत्र, भूत प्रेत भगाने के लिए महामृत्युंजय मंत्र, भूत भगाने का काली मंत्र, काल भैरव भूत भगाने का मंत्र, भूत भगाने का भैरव मंत्र, भूत-प्रेत भगाने की सामग्री, भूत प्रेत भगाने के लिए महामृत्युंजय मंत्र, भूत प्रेत भगाने का शाबर मंत्र, भूत-प्रेत बाधा से उपचार का उपाय, ऊपरी हवा का सबसे बेस्ट इलाज, भूत-प्रेत बाधा से मुक्ति के उपाय, भूत भगाने का शिव मंत्र, भूत-प्रेत भगाने का ताबीज, भूत प्रेत भगाने का हनुमान मंत्र, ताबीज पहनने के फायदे, चमत्कारी ताबीज, बच्चों के लिए ताबीज, इस्लामी ताबीज, भूत-प्रेत भगाने का ताबीज, ताबीज का अर्थ, मुस्लिम ताबीज भूत-प्रेत भगाने की, कामदेव यंत्र बनाने की विधि, ढाई अक्षर का रहस्य, सोधे मंत्र, ढाई अक्षर के शब्द, डायन बनने की विधि, डायन विद्या, परेतिन मंत्र, छत्तीसगढ़ के बैगा मंत्र, अद्भुत मंत्र, सच्चाई जानने का मंत्र, पैसा बनाने का मंत्र, बैगा मंत्र, नहाते समय का मंत्र, डायन से छुटकारा कैसे पाएं, डायन को भगाने का उपाय, रक्षा ताबीज बनाने की विधि, डायन से बचने के उपाय, शत्रु मारण शाबर मंत्र, डायन की परिभाषा, क्या डायन सच में होती है, डायन के बारे में जानकारी, हनुमान चालीसा भूत भगाने वाला, भूत-प्रेत भगाने का हनुमान शाबर मंत्र, भूत प्रेत भगाने के लिए महामृत्युंजय मंत्र, भूत भगाने का शिव मंत्र, भूत प्रेत भगाने का मंत्र, भूत प्रेत भगाने का तरीका, भूत-प्रेत भगाने का ताबीज, प्रेत मोक्ष मंत्र, भूत-प्रेत निवारण धूनी, भूत-प्रेत भगाने की सामग्री, चमत्कारी ताबीज, हनुमान ताबीज, भूत-प्रेत भगाने का उपाय, भूत नाशक जड़ी, भूत-प्रेत भगाने का मंत्र, भूत नाशक जड़ी, मुस्लिम ताबीज भूत-प्रेत भगाने की, भूत प्रेत भगाने का हनुमान मंत्र, भूत-प्रेत बाधा के लक्षण, भूत प्रेत से बचने के उपाय, भूत प्रेत भगाने का शाबर मंत्र, भूत भगाने का काली मंत्र, काल भैरव भूत भगाने का मंत्र, भूत भगाने का भैरव मंत्र, भूत-प्रेत भगाने की सामग्री, भूत प्रेत भगाने के लिए महामृत्युंजय मंत्र, भूत प्रेत भगाने का शाबर मंत्र, भूत-प्रेत बाधा से उपचार का उपाय, ऊपरी हवा का सबसे बेस्ट इलाज, भूत-प्रेत बाधा से मुक्ति के उपाय, काल भैरव भूत भगाने का मंत्र, भूत भगाने का भैरव मंत्र, भूत-प्रेत भगाने की सामग्री, भूत प्रेत भगाने के लिए महामृत्युंजय मंत्र, भूत प्रेत भगाने का शाबर मंत्र, भूत-प्रेत बाधा से उपचार का उपाय, ऊपरी हवा का सबसे बेस्ट इलाज, भूत-प्रेत बाधा से मुक्ति के उपाय, डायन बनने की विधि, मारण साधना, भैरव रक्षा शाबर मंत्र, क्या डायन सच में होती है, डायन विद्या, डायन का मंदिर, चुडैल की पहचान कैसे होती है, चुडैल कैसे बनती है बताओ, डायन की पहचान क्या होती है? डायन कैसे बनाया जाता है? डायन क्या है इनका वर्गीकरण कीजिए? क्या डायन सच में होता है? ताबीज कैसे बनाया जाता है? नजर का ताबीज कैसे बनाएं? ताबीज बनाने में क्या क्या सामान लगता है? ताबीज पहनने से क्या होता है? भूत भगाने का मंत्र हिंदी में?